ग्वालियर। भिण्ड शहर के आर्य नगर निवासी कृष्णकांत शर्मा की लडकी की शादी बैंक से 1 लाख रुपए नहीं निकाल पाने व लडके वाले की 5 लाख रुपए की डिमाण्ड पूरी नहीं कर पाने के कारण आखिरकार टूट गई।
लडकी पूनम के पिता कृष्णकांत शर्मा ने बताया कि उसकी लडकी की शादी उत्तरप्रदेश के इटावा निवासी सुधीर कुमार तिवारी के बेटे अंकित के साथ 1 दिसंबर को होना तय हुई थी। 27 नवम्बर को फलदान लेकर इटावा जाना था। वह एक सप्ताह से भारतीय स्टेट बैंक की लश्कर रोड स्थित शाखा से 1 लाख रुपए निकालने के लिए चक्कर काट रहा था। 6 दिन तो वह लाइन में लगा रहा लेकिन भारी भीड के कारण वह बैंक के अंदर ही नहीं जा पा रहा था। एक दिन जैसे तैसे वह बैंक के अंदर पहुंचा भी तो बैंक ने उसे एक लाख रुपए नगदी देने से मना कर दिया।
कृष्णकांत शर्मा ने बताया कि उसने बैंक में जाकर बेटी की शादी का कार्ड, मैरिज गार्डन, हलवाई तथा अन्य शादी के संबंध में सबूत दिखाए पर बैंक के अधिकारियों ने नगद राशि खाते से निकालकर देने से मना कर दिया। एक तो बैंक से 1 लाख रुपए नहीं मिल पाए और लडके वालों की डिमाण्ड अचानक बढ गई। जिसकी पूर्ति कर पाना उसके सामर्थ से बाहर थी। उसने फलदान के लिए सभी जरुरी सामान भी खरीद लिया था वह अब सब बेकार हो गया।
भारतीय स्टेट बैंक की लश्कर रोड स्थित शाखा के प्रबंधक आदित्य हिंगवासिया ने बताया कि आरबीआई के नियमों के मुताबिक ही जिसके यहां लडका-लडकी की शादी है रुपए दिए जाऐंगे। बिना पुख्ता सबूत के किसी को राशि नहीं दी सकती। कृष्णकांत शर्मा बैंक से रुपए लेने आए या नहीं इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है।