नई दिल्ली. सुशांत केस में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद कई बड़े सितारों पर एनसीबी की गाज गिरने वाली है. रिया ने पूछताछ के दौरान एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह समेत सारा और श्रद्धा कपूर का नाम लिया था. आज एनसीबी ने रकुलप्रीत सिंह और सिमोन खंबाटा को पूछताछ के लिए बुलाया है. दोनों से ड्रग्स कनेक्शन को लेकर सवाल किए जाएंगे. एनसीबी ने सवालों की लिस्ट तैयार कर रखी है. देखना होगा कि रकुल-सिमोन से पूछताछ के दौरान एनसीबी के सामने क्या क्या नए खुलासे होते हैं. आने वाले दिनों में दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान से भी एनसीबी पूछताछ करेगी.
एनसीबी दफ्तर के लिए घर से निकलीं सिमोन
ड्रग्स केस में आज एनसीबी ने सिमोन खंबाटा को पूछताछ के लिए बुलाया है. सिमोन अपने घर से एनसीबी दफ्तर के लिए निकल गई हैं. सिमोन से एनसीबी ड्रग्स कनेक्शन पर तीखे सवाल करेगी. एनसीबी ने आज रकुल प्रीत सिंह को भी पूछताछ के लिए बुलाया है.
आज मुंबई लौटेंगी दीपिका पादुकोण
ड्रग्स केस में फंसीं दीपिका पादुकोण से एनसीबी 25 सितंबर को पूछताछ करेगी. फिलहाल दीपिका गोवा में हैं. दीपिका आज दोपहर को गोवा से मुंबई के लिए रवाना होंगी. गोवा एयरपोर्ट CISF के मुताबिक, दीपिका आज दोपहर 12.30 बजे गोवा से रवाना होंगी. एयरपोर्ट पर वीआईपी मूवमेंट के लिए CISF को अलर्ट किया गया है. दीपिका चार्टेड प्लेन से मुंबई जाएंगी.
