ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के लहार से कांग्रेस विधायक एवं प्रदेश सरकार में सामान्य प्रशासन और सहकारिता मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ जब भी इशारा करेंगे, भाजपा के तीन-चार विधायकों को कांग्रेस ज्वाइन करा दूंगा। हालांकि यह पूछे जाने पर कि ये तीन-चार विधायक कौन हैं, उन्होंने कहा- इसका खुलासा अभी कैसे कर सकता हूं।
ग्वालियर-चंबल संभाग में बिजली कंपनी की समीक्षा बैठक में शामिल होने के बाद उन्होंने चर्चा के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा- शुरू में भाजपा नेता तीन, छह और आठ महीने में हमारी सरकार गिराने के दावे करते थे। आज हालात यह है कि उनके कई विधायक लगातार हमारे संपर्क में हैं।
इसके पूर्व बैठक में डॉ. सिंह ने कहा कि 2011-12 में 197 करोड़ रुपए की आरएपीडीआरपी योजना में जो ट्रांसफॉर्मर, केबल, बिजली पोल, इंसुलेटर आदि उपकरण चंबल संभाग के भिण्ड और मुरैना जिले में सप्लाई किए गए, वे सभी घटिया क्वालिटी के थे। इस पर ऊर्जा मंत्री प्रियवृत सिंह ने एमडी विशेष गढ़पाले को जांच कराने के निर्देश दिए।