ग्वालियर। पिछले तीन सालों से लगातार ओला व अतिवृष्टि तथा शासन प्रशासन से मुआवजा न मिलने की मार झेल रहे भिण्ड जिले के गोहद विकास खण्ड के मौ सर्किल के ग्राम सिनोर के नाराज किसान कल 25 अपै्रल को सामूहिक रुप से मुण्डन (सिर के बाल साफ) करायेंगे। साथ ही गंगाजल स्नान, आदि कर्मकाण्ड का भाजपा सरकार का तर्पण करेंगे। सरकार से नाराज गांव के इन किसानों ने कार्यक्रम के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए जिले भर के प्रमुख नगर कस्बों में बडे-बडे साइज के होंर्डिंग लगवाए है।
कार्यक्रम से जुडे ग्राम सिनोर के किसान बालाप्रसाद शर्मा ने बताया कि देश की जनता को अच्छे दिनों का झूठा सपना दिखाने वाली भाजपा सरकार ओला व अतिवृष्टि पीडित किसानों के साथ अन्याय कर रही है। सरकार किसानों की नष्ट फसलों का सही सर्वे कराने और मुआवजा दिलाने में असफल रही है। सिनोर के किसानों को शासन की योजनाओं से भी वंचित कर दिया है। हाल ही में हुई ओलावृष्टि के सर्वे में भी भेदभाव किया गया है।
किसान बालाप्रसाद शर्मा ने जिले भर के पीडित किसानों से आव्हान किया है कि वह इस संकट की घडी में अपनी देह न त्यागें बल्कि किसानों के साथ धोखा करने वाली भाजपा को त्याग दें। यह भाजपा के लिए सच्ची श्रद्धांजलि भी होगी।
सिनोर के किसानों के द्वारा कार्यक्रम के प्रचार के लिए भिण्ड शहर के बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन, शहर के प्रमुख चौराहों के अलावा जिले भर में करीबन एक सैकडा बडे होंर्डिंग लगाए है। इन होर्डिंब पर लिखा गया है कि आपदाओं से बचने एवं पापों के प्रायश्चित हेतु 25 अप्रैल को मुण्डन, गंगाजल स्नान जैसे अनेक कार्यक्रम किए जायेंगे। होर्डिंग के शीर्ष पर आत्म हत्या करने वाले किसानों को संदेश देते हुए बडे अक्षरों में लिखा गया है, हमने त्यागा, तुम भी त्यागों/ देह नहीं बीजेपी त्यागों।
किसान बालाप्रसाद शर्मा ने कहा है कि ढाई हजार की आवादी वाले इस गांव के तो वे सभी किसान मय परिवार के मुण्डन करायेंगे जिनकी फसल को नुकसान हुआ है साथ ही जिले के पीडित किसान भी मुण्डन जैसे कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कर्मकाण्ड के लिए बाल बनाने वाले नाईयों के साथ ही पंडितों को भी बुलाया गया है।