भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद कौशल किशोर की बहु ने अंकिता ने आत्महत्या का प्रयास किया है। इस समय अंकिता अस्पताल में भर्ती है, जहां पर उसका इलाज जारी है। कौशल किशोर मोहनलालगंज से बीजेपी सांसद हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अंकिता ने सांसद के घर के बाहर अपने हाथ की नस काट ली। इसके बाद तत्काल अंकिता को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, अंकिता की हालत अब ठीक है। आत्महत्या की कोशिश से पहले अंकिता का वीडियो वायरल जानकारी के अनुसार, आत्महत्या के प्रयास के पहले अंकिता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। अंकिता ने अपने पति आयुष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अंकिता, वीडियो में कहा है कि उसके साथ धोखा हुआ है।

साथ ही अंकिता वीडियो में रोते हुए कहा रही हैं कि वह कब से इंतजार कर रही थीं कि आयुष उसके पास आएगा। रविवार को आयुष महिला थाने पहुंचा था। मैं थाने भी गई थी, लेकिन पुलिसकर्मियों ने यह कहकर मना कर दिया कि वह नहीं आया है। हर कोई मिला हुआ है, आयुष थाने में ही था पर मुझे उससे मिलने नहीं दिया गया। मीडिया में अंकिता कह रही है कि आयुष तुम खुद कहते थे कि घरवाले मुझे प्यार नहीं करते है। मैं हर कदम पर तुम्हारे साथ रही, लेकिन तुमने मेरा सबकुछ छीन लिया… तुम्हारा तो कुछ नहीं गया। तुम अपने घरवालों के पास चले गए. मेरे बारे में नहीं सोचा। किराया नहीं जमा है। गैस सिलेंडर भी नहीं है। मैंने खाया भी है या नहीं, तुमने पूछा नहीं। अब मैं जा रही हूं बहुत दूर। तुम याद रखोगे। मुझसे गलती हो गई, जो तुम्हारे साथ थी। बता दें कि अस्पताल में अंकिता ने पत्रकारों से बातचीत के दौराना कहा कि मैंने आयुष के घर के बाहर ही ब्लेड से अपने हाथ की नस काटी है। जिस समय मैंने हाथ की नस काटी इस समय मेरी सास यानी आयुष की मां और अन्य लोग बाहर ही टहल रहे थे। इनमें से किसी ने भी मुझे रोकने का प्रयास नहीं किया। लगभग डेढ़ घंटे के बाद पुलिस आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *