सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले मे आज भारी बारिश के कारण तीन मंजिला एक इमारत के गिरने से लगभग 30 से 40 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। समाचार लिखे जाने तक छह लोगों को निकाला जा चुका था। लगभग तीस साल पुरानी इमारत के भूतल में कई व्यावसायिक प्रतिष्ठान थे, जो पूरी तरह नष्ट हो गये हैं।
प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा है। भारी बारिश के कारण बचाव कार्यों में भी प्रशासन को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। मैहर के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बीडी पाण्डेय ने बताया कि आज सुबह देवी रोड स्थित हाउसिंग बोर्ड की एक पुरानी तीन मंजिला इमारत अचानक ढह गई। मलबे में दबे लोगों को निकालने का काम जारी है।उन्होंने बताया कि हादसे में अभी तक किसी की मौत की खबर नहीं है। मलबे में लगभग 30 से 40 लोगों के दबे होने की आशंका है।