ग्वालियर। नागपुर पुलिस ने भिण्ड के रहने वाले नीलेश उर्फ संजू कुशवाह और उसके साथ अमलतास कॉलोनी ग्वालियर की 16 वर्षीय लड़की को हिरासत में लेकर ग्वालियर पुलिस के सुपुर्द किया। लड़के ने लड़की को प्यार के जाल में फंसाया और अपने साथ भगा ले गया। बंद कमरे में लड़की की मांग भरी और 38 दिन तक उसके साथ संबंध बनाता रहा। लड़की की उम्र 18 वर्ष से कम है इसलिए अपहरण और बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है।

ग्वालियर के गोला का मंदिर अमलतास कॉलोनी निवासी 16 वर्षीय लड़की 10वीं की छात्रा है। पिता भिण्ड जिले के औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर की एक कंपनी में इंजीनियर हैं। छात्रा एक नवंबर को दोपहर अपनी फ्रेंड से मिलने का कहकर घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। जब उसका कुछ पता नहीं चला तो परिजन ने ग्वालियर के गोला का मंदिर थाने में सूचना दी। छात्रा नाबालिग थी इसलिए पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर लिया।

ग्वालियर पुलिस लड़की का कोई सुराग नहीं लगा पाई थी। 12 दिसंबर को नागपुर रेलवे पुलिस का फोन ग्वालियर गोला का मंदिर पुलिस को आया। उन्होंने बताया कि आपके क्षेत्र की एक 16 साल की छात्रा को युवक पत्नी बनाकर ले जा रहा था। जिससे संदेह होने पर हमने पकड़ा है। यह सूचना मिलते ही गोला का मंदिर पुलिस नागपुर पहुंची और नाबालिग को निगरानी में लिया। आरोपी नीलेश उर्फ संजू कुशवाह निवासी भिण्ड को हिरासत में लेकर वापस आ गई है। आरोपी पर नाबालिग के अपहरण, दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। मदद करने पर पिता व ममेरे भाई को भी आरोपी बनाया है।

छात्रा सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती थी। कुछ समय पूर्व उसे सोशल मीडिया पर भिण्ड निवासी नीलेश उर्फ संजू कुशवाह ने फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट भेजी। छात्रा ने उसे स्वीकार कर लिया। कुछ दिन सामान्य बात चलने के बाद दोनों ने एक दूसरे के फोटो मंगवाए। इसके बाद नीलेश ने अपने प्यार का इजहार कर दिया। छात्रा ने भी उसे कुबूल कर लिया। सितंबर 2020 में दोनों सोशल मीडिया प्लेटफार्म से निकलकर बाहर मिलने लगे। यहां नीलेश ने उसे हमेशा अपनी पत्नी बनाकर खुश रखने की बात कहकर जाल में फंसा लिया।

एक नवंबर को वह छात्रा को अपने ममेरे भाई प्रदीप की मदद से भगा ले गया। यहां से बस में बैठकर दिल्ली पहुंचे। वहां जब छात्रा से संबंध बनाने का प्रयास किया तो उसने पहले शादी के लिए कहा। इस पर आरोपी ने घर में ही उसकी मांग भरकर विश्वास जीता और अगले दिन मंदिर में शादी का वादा कर दुष्कर्म किया। इसके बाद वह लगातार 38 दिन तक दुष्कर्म करता रहा। 10 दिसंबर को दिल्ली से बैंगलुरू जाते समय वह नागपुर पर पकड़ा गया है।

One thought on “भिण्ड के युवक ने नाबालिंग को प्रेमजाल में फंसाया, बंद कमरे में मांग भरकर किया दुष्कर्म”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *