मध्यप्रदेश के भिण्ड शहर के ख्याति प्राप्त कैमिस्ट सक्सेना मेडीकल स्टोर्स के संचालक शिवकुमार सक्सेना (मुन्ना) का आज ग्वालियर में इलाज के दौरान दुःखद निधन हो गया। 58 वर्षीय सक्सेना अपने पीछे पत्नी व 2 बच्चों के अलावा भरापूरा परिवार छोड गए है। सक्सेना की आज शाम को ग्वालियर में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
सक्सेना के निधन पर भिण्ड शहर केे सभी मेडीकल स्टोर बंद रहे। भिण्ड मेडीकल एसोसिएशन ने ईश्वर से प्रार्थना की, कि उनके परिवार को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
Om shanti