ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के मौ कस्बे में आज सुवह प्रेमी-प्रेमिका की हत्या कर दी गई। पुलिस ने दोनों शवों को मौ अस्पताल के शवदाह गृह में ले जाकर उनका मेडीकल परीक्षण कराया जा रहा है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि भिण्ड जिले के मौ कस्बा निवासी हरीओम अग्रवाल के पडोस में रहने वाली महिला सब्री यादव (27 वर्ष) से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। 3 माह पहले सब्री ने एक बच्ची को जन्म दिया। सब्री यादव के पति आनंद यादव का कहना था कि जन्मी बच्ची उसकी नहीं है। बच्ची का असली पिता हरीओम अग्रवाल है। इसी बात को लेकर पति-पत्नी में झगडा होता रहता था। आज सुवह हरीओम अग्रवाल अपनी बाइक से कहीं जा रहा था तभी उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। जबकि उसकी प्रेमिका सब्री का शव उसके घर में मिला है। सब्री के सिर में गंभीर चोट थी।
दोनों शवों का मौ अस्पताल में अंतिम परीक्षण कराया जा रहा है।
मौ थाना प्रभारी प्रेम किशोर चतुर्वेदी ने बताया कि हरीओम अग्रवाल की गोली मारकर हत्या की गई है। जबकि महिला सब्री यादव का शव उसके घर में मिला है। दोनों की हत्या का कारण प्रेम-प्रसंग बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Good cavrage