ग्वालियर। मध्यप्रदेश के चंबल संभाग का भिण्ड जिला जो आन, बान और शान के लिए पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाए है। इज्जत और मान सम्मान के लिए भिंड में क्या नहीं हो जाता, तो फिर खुले में शौच जाने से क्या इज्जत बढ़ जाती है, क्या मर्यादा बनी रहती है। भिण्ड कलेक्टर इलैया राजा टी ने सवाल भिण्ड जिले के अटेर क्षेत्र के ग्राम दैपरा के लोग से किया तो गावं वाले एकराय से बोले- साहब! हम लोग तो शौचालय बनवा रहे हैं। कलेक्टर ने कहा तो कब तक ओडीएफ (खुले में शौच से मुक्त) हो जाएगा ये गांव, ग्रामीणों की ओर से सरपंच, सचिव व रोजगार सहायक बोले कि दिसंबर तक। कलेक्टर ने कहा नहीं, नवंबर तक कीजिए। लोगों को जागरुक करने के लिए कलेक्टर इलैया राजा टी ने स्वयं अपने हाथों से फावडा उठाया और शौचालय का गड्डा खोदा और गावं की झाडू उठाकर साफ-सफाई करने लगे फिर क्या था ग्रामीण गावं साफ करने में लग गए।
भिण्ड कलेक्टर इलैया राजा टी, पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह कुशवाह कुशवाह, डा. शैलेंद्र परिहार, समाजसेवी राधेगोपाल यादव व अन्य अधिकारी-कर्मचारी साइकिल से गावं पहुंचे थे।
कलेक्टर ने सरपंच श्रीमती सीमा बघेल, सचिव कमलेश बघेल, रोजगार सहायक उमेश सिंह व शिवपाल सिंह भदौरिया से कहा कि गांव में जिन लोगों के नाम शौचालय की सूची से छूट गए हैं, उन्हें भी शौचालय बनाने चाहिए। कलेक्टर ने ग्रामीणों से कहा कि सरकार 12 हजार रुपए दे रही है, लेकिन जो लोग सक्षम हैं वे खुद ही अपने शौचालय बनवाएं। क्योंकि गंदगी से बीमारियां फैलती हैं। इसलिए गांव को पूरी तरह खुले में शौच से मुक्त करें।
कलेक्टर इलैया राजा टी मड़ैयन गांव में भी पहुंचे। कलेक्टर साइकिल चलाते हुए गांव के अंदर तक चले गए, लेकिन तब ग्रामीण नहीं समझ पाए। जब उन्हें पता चला कि अरे, ये तो कलेक्टर हैं, तब महिला-पुरुषों ने उनसे बात की। मड़ैयन के बाहरी क्षेत्र में लोहपीटा महिलाओं ने कलेक्टर को पहली बार देखा था। वे खुश थीं कि कलेक्टर यहां आए, चलो इनसे मकान मांग लें। कलेक्टर ने कहा कि पीएम आवास दिए तो हैं, मकान बनवाने में रेत आदि की दिक्कत आ रही है तो उस कमी को पूरा करा दिया जाएगा।
कलेक्टर इलैया राजा टी ने कहा कि भिण्ड शहर को हमने पहले ही पूरी तरह खुले में शौच मुक्त कर दिया है। अब फिर से तैयारी है कि जहां भी नई बसाहट हुई है वहां अभियान चलाकर बाकी क्षेत्र को भी ओडीएफ करेंगे। दैपुरा गांव भी नवम्बर तक खुले में शौच मुक्त हो जाएगा। जहां गरीबों के पीएम आवास में रेत आदि की कमी हो रही है वहां पूर्ति कराई जाएगी।