ग्वालियर। मध्यप्रदेश के चंबल संभाग के भिण्ड शहर में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहतर करने के लिए दो नए थाने मिलेंगे। अतिरिक्त पुलिस महानिर्देशक (एडीजीपी) और आईजी चंबल डीपी गुप्ता ने बताया कि भिण्ड के पुलिस अधीक्षक रूडोल्फ अल्वारेस ने लश्कर रोड थाना और रेलवे स्टेशन रोड थाने का प्रस्ताव भेज दिया है। लश्कर रोड थाना परिवहन कार्यालय के पीछे बनाया जाएगा। यहां जमीन के लिए पुलिस अधीक्षक की ओर से प्रस्ताव कलेक्टर को दिया गया है। इसके अलावा रेलवे स्टेशन के पास एक नया थाना बनाया जाएगा। एडीजीपी ने कहा कि शहर में 2 नए थाने होने से अतिरिक्त बल भी मिलेगा। इससे कानून व्यवस्था बनाने में और आसानी होगी।
एडीजीपी डीपी गुप्ता कल भिण्ड आए थे। जहां उन्होंने पत्रकार वार्ता में कहा कि वह मीटिंग के लिए ग्वालियर से भिण्ड आ रहे थे। रास्ते में उन्हें गिट्टी ले जाने वाले डंपर और ट्रक बिना नंबर के नजर आए। एडीजी गुप्ता ने मीटिंग में जिलेभर के पुलिस अधिकारियों से कहा कि वे ऐसे वाहनों पर सख्त कार्रवाई करें। साथ ही ऐसे वाहनों पर कार्रवाई के लिए परिवहन महकमे को भी लिखें। बैठक में एडीजीपी ने सभी पुलिस अधिकारियों से अपराधों के जल्द निकाल के लिए कहा। साथ ही कहा कि कोर्ट के कोई काम पेंडिंग नहीं होना चाहिए।
एडीजीपी गुप्ता ने कहा कि जिले भर में उन्होंने 10 नाके बनाए हैं। यहां रेत और गिट्टी का परिवहन करने वाले वाहनों की चेकिंग की जाएगी। एडीजीपी ने कहा कि नई नीति से ही रेत परिवहन के वाहन चलेंगे। एडीजीपी ने कहा कि नई रेत नीति में रेत परिवहन करने वाले वाहनों में जीपीएस सहित अन्य आवश्यक उपकरण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ओवरलोडिंग के खिलाफ भी पुलिस अभियान चलाकर कार्रवाई करेगी।
बैठक के दौरान एडीजीपी गुप्ता ने लूट की वारदात को ट्रेस करने के लिए मिहोना थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार और 35 प्रकरणों के निराकरण के लिए सुरपुरा थाना प्रभारी सुनील सिकरवार को 5-5 हजार रुपए का इनाम दिया। बैठक में एडीजीपी गुप्ता ने गोहद चौराहा थाना प्रभारी अजय यादव, मौ थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा, ऊमरी रवीन्द्र गुर्जर, शहर टीआई उदयभान यादव, अटेर थाना प्रभारी अनिल रघुवंशी और अमायन थाना प्रभारी अनिल गुर्जर से नाराजगी जाहिर की है। भिण्ड जिले के ऊमरी थाना प्रभारी रवीन्द्र गुर्जर और शहर कोतवाली के टीआई उदयभान सिंह यादव बैठक में नहीं आए इसलिए उन दोनों पर 10-10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है।