भोपाल। कोरोना की रफ्तार सरकार के ‘जान और जहान’ बचाने के अभियान को चुनौती दे रही है। एक तरफ देश में संक्रमितों की संख्या रोज नया रिकॉर्ड बना रही है। पिछले 24 घंटे में देश में अमेरिका से ज्यादा मरीजों की मौत हुई है। दूसरी ओर कैट के मुताबिक खुदरा व्यापारियों को 15.5 करोड़ का नुकसान हो चुका है। सरकार ने यदि इस दिशा में तत्काल कदम नहीं उठाए तो देश में लगभग 20 प्रतिशत दुकानें बंद हो जाएंगी।

देश में अब जानलेना कोरोना वायरस ने रफ्तार पकड़ ली है। एक दिन में मौते के मामले में भारत ने आज अमेरिका को भी पीछे छोड़ दिया है। देश में पिछले 24 घंटों में 681 लोगों की मौत हुई जबकि अमेरिका में 392 लोग मरे। वहीं, पिछले एक दिन में 40 हजार 225 नए मामले सामने आए हैं, जो एक दिन में अबतक सबसे ज्यादा हैं। इसी के साथ भारत में कुल संक्रमितों की संख्या 11 लाख 18 हजार 43 हो गई है। इनमें 39 हजार 459 एक्टिव केस हैं तो वहीं सात लाख 87 लोग ठीक हो चुके हैं। अबतक 27 हजार 497 लोग जान गवां चुके हैं।

इधर, भोपाल में कोरोना के संक्रमण की रफ्तार 5 गुनी तेज हो गई है। लगातार पांचवें दिन आज शहर में कोरोना वायरस से ज्यादा मामले सामने आए। आज शहर के विभिन्न इलाकों और पोस्ट कॉलोनियों को मिलाकर 154 नए पॉजिटिव मिले हैं। इनमें बरखेड़ा पठानी की शांति नगर में एक परिवार के 6 पॉजीटिव मिले हैं।

इस बीच व्यापारियों के संगठन कैट ने कहा कि महामारी के कारण भारत के खुदरा व्यापारियों को पिछले 100 दिनों में 15.5 लाख करोड़ रुपये के कारोबार का नुकसान हुआ है। कैट के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने दावा किया, केंद्र या राज्य सरकारों की तरफ से किसी समर्थन नीति के अभी तक नहीं होने के कारण भी व्यापारी परेशान हैं। अगर तत्काल कदम नहीं उठाए गए तो लगभग 20 प्रतिशत दुकानें बंद हो जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *