भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अखिल भारतीय दिगंबर जैन समाज का दो दिवसीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन 19 एवं 20 दिसंबर को आयोजित किया जा रहा है। इस बार कोरोना महामारी के चलते सम्मेलन का आयोजन ऑनलाइन किया गया है। देश-विदेश से विवाह योग्य युवक-युवतियां और उनके परिजन ऑनलाइन सम्मेलन में भाग लेंगे। आयोजक समिति के प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि परिचय सम्मेलन को बेहतर बनाने के लिए अत्याधुनिक प्रयास किए है। इस संदर्भ में स्मारिका का विमोचन दो दिन पहले हो चुका है। समाज के लोगों तक स्मारिका पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चत की गई।

सुनील जैन ने आगे बताया कि अभिभावकों एवं रिश्तेदारों की सुविधा के लिए आइटी सेल का गठन किया गया है, ताकि ऑनलाइन परिचय सम्मेलन में किसी को भी परेशानी न हो। इंटरनेट मीडिया के विशेषज्ञ युवा परिचय सम्मेलन में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। आइटी सेल का प्रमुख विजय शाहगढ एवं मयंक जैन को बनाया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक 4291 से अधिक विवाह योग्य युवक-युवतियों के आनलाइन पंजीयन हो चुके हैं। सभी के बायोडाटा परिचय सम्मेलन के लिए शामिल किए गए हैं। सम्मेलन के लिए देश के विभिन्न शहरों के साथ-साथ विदेशों से भी युवक- युवतियों ने आनलाइन पंजीयन कराया है। आयोजन को लेकर तमाम जरूरी तैयारियां आयोजकों ने की हैं। परिचय सम्मेलन का जूम अथवा जियो एप के साथ-साथ यूट्यूब चैनल पर भी ऑनलाइन प्रसारण किया जाएगा। सम्मेलन के पहले दिन युवतियां अपना परिचय देंगी। पंजीयन की संख्या को देखते हुए हर संभाग के प्रतिभागियों के लिए दो-दो घंटे का समय निर्धारित किया गया है। अंतरराज्यीय प्रतिभागियों के लिए दोपहर 3.45 से 4.30 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। विधवा, विधुर एवं तलाकशुदा शाम 4.30 से 5.00 बजे तक शामिल होगें। इस तरह की व्यवस्था दोनों दिन रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *