ग्वालियर। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि रविवार 12 जुलाई को मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया जाएगा। सीएम शिवराज सिंह ग्वालियर में आधिकारिक दौरे पर आए हैं। उनके साथ प्रदेश के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा भी हैं।

ग्वालियर में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जयारोग्य अस्पताल का निरिक्षण किया और कोरोना को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मुख्यमंत्री स्मार्ट सिटी मे संचालित कोरोना कमांड सेंटर भी पहुंचे और अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक ली जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। 

बताया गया है कि शुक्रवार को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा और सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच विभागों के बंटवारे को लेकर बातचीत हो गई है। श्री जेपी नड्डा ने मध्यप्रदेश में मंत्रियों के बीच विभागों का विभाजन संगठन स्तर पर करने के निर्देश दिए हैं। शुक्रवार रात संगठन मंत्री सुहास भगत, अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के बीच बातचीत भी हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *