
प्रेस के लिए जारी व्यक्तव्य में श्री तोमर ने कहा है कि मै अपने जन्मदिन पर कोई आयोजन नहीं करता हूँ, लेकिन अनेक शुभचिंतक इस दिन कई आयोजन करते हैं। उनसे मेरा आग्रह है कि इस बार हमारे राज्य के मंदसौर में आंदोलन के दौरान कई किसानों की मृत्यु हुई है, यह घटना दुखद है। हमारे राज्य में शांति स्थापित होना पहली प्राथमिकता है और इसे लेकर मुख्यमंत्री उपवाह पर बैठे हैं। श्री तोमर ने सभी शुभचिंतकों से अनुरोध किया है कि वे इस बार मेरे जन्मदिन पर किसी भी प्रकार का आयोजन नहीं करेंगे तो मैं उनका आभारी रहुंगा।