बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के एक मदरसे से उत्तर प्रदेश के मूल निवासी चार बच्चों के भागने का मामला सामने आया है।लगभग नौ से 11 वर्ष के इन बच्चों ने मदरसे पर मारपीट का आरोप लगाया है। चारों बच्चे अपने घर उत्तरप्रदेश के बहराइच जिले के केसरगंज लौटने के लिए मदरसे से भाग निकले।फिलहाल सभी को रेलवे पुलिस ने चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया है।
बैतूल रेलवे पुलिस बल की उपनिरीक्षक गोपिका मानकर ने बताया कि कल रात आमला तहसील के एक मदरसे से चार बच्चों के भाग कर आने के बाद सभी के बैतूल स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करने की सूचना मिली थी। स्टेशन पर तलाशी के दौरान चारों बच्चे गोरखपुर एक्सप्रेस का इंतजार करते हुए मिले।चारों ने पूछताछ में बताया कि वे अपने घर जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं।
बच्चों से शुरूआती पूछताछ के बाद रेलवे पुलिस ने भी बच्चों के साथ मारपीट की पुष्टि की है।बच्चों ने पूछताछ में मदरसे पर आरोप लगाया है कि वहां उन्हें भूखा रखकर उनके साथ छोटी-छोटी बातों पर मारपीट की जाती थी।इसी प्रताड़ना से तंग आकर चारों शुक्रवार शाम वहां से भाग निकले।
चारों आमला से बैतूल तक बस में बैठकर आए।आरपीएफ ने बच्चों को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द किया है, जहां से बच्चों को उनके परिजनों के साथ भेजा जाएगा।बच्चों के परिजनों को भी इस बारे में सूचना दे दी गई है।