भोपाल। प्रदेश के चारों महानगरों भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में नगरीय प्रशासन विभाग 1140 बसों का संचालन करेगा। अमृत योजना की राशि से इन बसों की खरीदी की जाएगी। ये बसें शहर के अंदर चलाई जाएंगी।

प्रदेश के चारों बड़े महानगरों में शहर के भीतर सार्वजनिक परिवहन की बस सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नगरीय प्रशासन विभाग अमृत योजना की शेष राशि से 1140 बसों की खरीदी करेगा। इनमें से इंदौर और भोपाल में तीन-तीन सौ बसें संचालित की जाना है। जबकि ग्वालियर और जबलपुर प्रत्येक में 260 बसों का संचालन किया जाएगा। इसके लिए एसएलटीसी समिति से वित्तीय निविदाओं का अनुमोदन कराकर प्रस्ताव नगरीय प्रशासन विभाग ने बुलाए है।

अमृत योजना से मिले फंड की शेष राशि से इन बसों की खरीदी की जाएगी। इन बसों को नगरीय प्रशासन विभाग उन मार्गों पर चलाएगा जहां सार्वजनिक परिवहन का ट्रैफिक अधिक है और बसों की संख्या कम है। इसके अलावा शहर के ऐसे क्षेत्र जहां फिलहाल बसों का संचालन नहीं हो रहा है वहां भी इन बसों का संचालन किया जाएगा। कुछ बसें इन महानगरों के उपनगरों को जोड़ने के लिए भी संचालित की जाएगी। इन बसों के शुरू होने से शहरी क्षेत्रों के नागरिकों को रियायती दरों पर सार्वजनिक परिवहन की सुविधा मिल सकेगी।

 इन यात्री बसों में मासिक पास भी जारी किए जाएंगे जिसमें स्कूली विद्यार्थियों, महिलाओं को और अन्य यात्रियों को रियायती दरों पर परिवहन की सुविधा मिल सकेगी। विभिन्न वर्गो के लोगों को इन बसों में रियायती दर पर यात्रा की सुविधा मिलेगी और महिलाओं और दिव्यांगों के लिए स्थान भी आरक्षित रहेंगे। निविदा की कार्यवाही पूरी होते ही निम्न दरों पर प्रस्ताव देने वाली कंपनियों से इन बसों की खरीदी की जाएगी। सितंबर तक इन बसों के शुरु होंने की संभावना है।

इन बसों में से जो इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी उनके लिए शहर में चार्जिंग स्टेशन भी बनाए जाएंगे। चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए एनटीपीसी, आरईआईएल और ईईएसएल के साथ नगरीय निकाय स्तर पर एमओयू किया जाएगा। चार्जिंग स्टेशन बाने के लिए अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *