इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर में एक बार फिर कोरोना पैर पसारने लगा है. शनिवार को मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉक्टर बीएस सैत्या ने जानकारी दी कि दो लोगों को कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है. दोनों की रिपोर्ट 22 मई को इंदौर की एक निजी लैब में पॉजिटिव आई थी. न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक CMHO सैत्या ने बताया कि संक्रमितों में एक 30 साल का युवक अहमदाबाद (गुजरात) का निवासी है, जबकि दूसरा 33 साल का युवक इंदौर का ही रहने वाला है जो हाल ही में अपने गृह राज्य केरल से लौटा था.

अहमदाबाद निवासी युवक का वर्तमान में कहां पर ठहराव है, इसका पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं, इंदौर निवासी संक्रमित को होम क्वारंटीन कर दिया गया है और उसकी स्थिति पर स्वास्थ्य विभाग नजर रख रहा है.

डॉ. सैत्या ने आगे बताया कि दोनों मरीजों के दूसरे नमूने निजी लैब से लिए गए हैं और उन्हें पुष्टिकरण जांच के लिए सरकारी प्रयोगशाला में भेजा गया है. इसके अलावा, संक्रमण के प्रकार की पहचान के लिए उनके सैंपल भोपाल स्थित प्रयोगशाला में जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भी भेजे गए हैं.

स्वास्थ्य विभाग की टीम अब दोनों मरीजों के संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार कर रही है ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. साथ ही एहतियात के तौर पर इंदौर जिले में निगरानी व्यवस्था को और सख्त किया गया है. विभाग ने लोगों से अपील की है कि वो किसी भी प्रकार के लक्षण महसूस होने पर तुरंत जांच कराएं और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें.इस खबर के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग फिर से अलर्ट मोड में आ गया है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है.

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्कता बेहद जरूरी है. कोविड-19 से बचाव के सभी नियमों का पालन करना और समय-समय पर जांच करवाना अब भी बेहद जरूरी है.