भोपाल | मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नव आरक्षकों से कहा है कि विकास की पहली शर्त बेहतर कानून व्यवस्था है। राज्य की पुलिस ने इसके लिए पूरी प्रामाणिकता से कार्य करते हुए समाज विरोधी गतिविधियों पर काबू पाने लिए कई बड़ी कार्रवाई कर उपलब्धियां हासिल की है। राजधानी में बुधवार को नव आरक्षकों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश पुलिस की गौरवशाली परम्परा है। नव आरक्षक इस परम्परा को और समृद्घ करें। प्रदेश में पुलिस ने डकैतों का उन्मूलन करने, सिमी का नेटवर्क ध्वस्त करने और नक्सलवाद के विरुद्घ कार्रवाई जैसी कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। महिला अपराधों के विरूद्घ त्वरित कार्रवाई की गयी है।

उन्होंने नव आरक्षकों से कहा कि वे जनता की सुरक्षा के लिए पूरी कर्तव्यनिष्ठा से काम करें। आम जनता के लिए उनका व्यवहार कोमल तथा अपराधियों के लिये कठोर रहे। ऐसे आरक्षक बनें जो निष्पक्ष हो, उत्साह से भरे हो तथा धैर्यवान और विनम्र हों। राज्य सरकार उनकी हर समस्याओं का निराकरण करेगी। महिला अपराधों के मामलों में पूरी संवेदनशीलता से कार्रवाई करे। नवआरक्षकों का कार्य लोगों के जीवन को बेहतर बनाने का मिशन है। मुख्यमंत्री चौहान ने सम्मेलन में उपस्थित दो हजार 704 नव आरक्षकों से हाथ मिलाकर उन्हें शुभकामनाएं दी। इस मौके पर गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता, पुलिस महानिदेशक नंदन दुबे ने मुख्य सचिव आऱ परशुराम और अपर मुख्य सचिव आई़ एस़ दाणी भी उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *