भोपाल| मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जयंत मलैया ने दावा किया है कि राज्य में प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत अब तक 75 लाख परिवारों के बैंक खाते खुल गए हैं, वहीं 45 लाख परिवारों को रुपे कार्ड भी दिया जा चुका है। वित्त विभाग की एक वर्ष की उपलब्धियों का लेखा जोखा पेश करते हुए मलैया ने गुरुवार को संवाददाताओं को बताया कि राज्य तेजी से प्रगति कर रहा है, आर्थिक विकास दर 11.08 प्रतिशत पर पहुंच गई है। साथ ही राजस्व आय में बीते वर्ष के मुकाबले 13 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।

इतना ही नहीं राज्य द्वारा लिए गए कर्ज की राशि तो बढ़ी है मगर इस पर दिए जाने वाले ब्याज का प्रतिशत कम हुआ है। उन्होंने बताया कि राज्य में एक करोड़ चार लाख 39 हजार से ज्यादा परिवार है, इनमें से 75 लाख परिवारों ने प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत विभिन्न बैंकों में खाते खुलवा लिए हैं। अब विभिन्न सरकारी योजनाओं के अंतर्गत मिलने वाली राशि इन बैंक खातों में जाने लगेगी। राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों के हित में लिए गए फैसलों का हवाला देते हुए मलैया ने बताया कि राज्य के कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते और पेंशन पाने वालों की महंगाई राहत अब 90 प्रतिशत से बढकर 107 प्रतिशत हो गई है। और राज्य के कोषालयों में ई-पेमेंट किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अधिकारों के विकेंद्रीकरण के लिए पांच विभागों में वित्तीय सलाहकारों की नियुक्त कर दी गई है। इसके अलावा अन्य स्तरों पर प्रशासकीय सुधार किया जा रहा है। मलैया ने बताया कि मध्य प्रदेश देश का ऐसा राज्य है, जहां के सभी 50 हजार 982 गांवों का मास्टर प्लान बन चुका है और उसे ग्राम सभाओं से अनुमोदित कर बेवासाइट पर दर्ज कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *