बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के सातनेर गांव में एक महिला ने गांव में कन्या हाई स्कूल के निर्माण के लिए अपनी दो एकड़ जमीन को सरकार को दान दे दी। प्राप्ता जानकारी के अनुसार मालती बाई मोहने ने सातनेर गांव में कन्या हाई स्कूल के निर्माण के लिए अपनी दो एकड़ जमीन को कल सरकार को दान दे दी।
महिला की इस समाजिक भावना के मद्देनजर उसे समाजजनों से सम्मानित भी किया। मालती बाई ने बताया कि गांव में बालक हायर सेकेंडरी स्कूल होने से छात्र-छात्राएं एक साथ पढ़ाई करती हैं।इससे छात्राओं को झिझक होती थी और गांव में छात्राओं के लिये अलग कन्या स्कूल खोलने के लिए सरकारी जमीन नही थी इसलिए जमीन दान दी है।
अब जल्द ही गांव में कन्याओं के लिए उक्त दान की जमीन पर स्कूल भवन बनेगा। इस पर किराड़ समाज के दयाल पटेल और सुंदरलाल चौरे ने कहा कि कन्या स्कूल को जमीन दान देकर मालती बाई ने मानव सेवा की मिसाल कायम की हैं, इसलिए समाज ने मालती बाई का सम्मान किया है।