बैतूल ! जिले के घोड़ाडोंगरी ब्लॉक में दो अलग-अलग घटनाओं में माता-पिता की डाट से नाराज दो किशोरियों ने अपनी जान देने की कोशिश की। परिजन उन्हें लेकर तत्काल घोड़ाडोंगरी अस्पताल पहुंचे जहां से एक की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल में भर्ती किया है।
जानकारी के अनुसार घोड़ाडोंगरी से करीब 11 किमी दूर ग्राम सालीवाड़ा में रहने वाली सनिता काजले उम्र 17 वर्ष को पिता सक्कूराम ने सोमवार सुबह उससे खेत पर काम कर रहे भाई को डीजल देकर आने को कहा लेकिन सनिता ने मना कर दिया। इससे पिता ने उसे डाट दिया। इसी से नाराज होकर उसने जहर पी लिया। था। परिजनों ने उसे घोड़ाडोंगरी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। दूसरी घटना घोड़ाडोंगरी से सात किलोमीटर दूर स्थित गांव शिवसागर की है। यहां की कक्षा 10 वीं की छात्रा मनीषा राय ने अपने हाथ की नस काटकर जान देने की कोशिश की। रविवार रात मनीषा की मां मीना ने उससे घर से कुछ दूर लगे हैंडपंप से पानी भरकर लाने को कहा। मनीषा ने रात होने से जाने पर मना कर दिया। इस पर मां ने उसे डांट दिया। मां से नाराज मनीषा अंदर जाकर सो गई। सोमवार सुबह जब मां उसे जगाने पहुंची तो देखा कि बिस्तर पर खून फैला हुआ था। मनीषा के हाथ की नस कटी पाई गई। बेहोश अवस्था में परिजन उसे लेकर घोड़ाडोंगरी अस्पताल लाए जहां से हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।