भिण्ड। मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं राघौगढ़ विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्री जयवर्धन सिंह जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में भिण्ड जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष आशुतोष शर्मा’ द्वारा वृद्धा आश्रम में रह रहे बुजुर्गों को एवं अनाथालय में अनाथ बच्चों को कोरोना महामारी के बचाव के लिए ’सैनिटाइजर व मास्क’ बांटे गए एवं जिला कांग्रेस के महामंत्री विवेक पचैरी ने महामारी से बचने की जरूरी उपाय एवं सावधानी से बुजुर्गगणो व बच्चों को अवगत कराया।

गौरतलब हो कि प्रदेश के पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन के कारण गरीबो की चरमराई अर्थव्यवस्था एवं खराब हालत को मद्देनजर रखते हुए जन्मदिन नही मनाने व कोई भी उपहार ना लेने का फैसला लिया था । उनकी मंशा थी कि उपहार आदि में खर्च किये जाने वाला पैसा गरीबो और जरूरतमंदों के लिए खर्च किया जाए…उनकी इसी मंशा को ध्यान में रखते हुए सेनेटाइजर और मास्क का जरूरतमंदों को वितरण किया गया।

इस दौरान उनके साथ जिला कांग्रेस के महामंत्री दीपक बंटी शर्मा, अनिल शर्मा, सुनील पचैरी, महेश शर्मा, भरत भूषण त्यागी आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *