भोपाल। कोविड वैक्सीन के भंडारण को लेकर मध्यप्रदेश सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। प्रदेश सरकार कोविड वैक्सीन में मिलावट को लेकर डर रही है। सरकार ने डब्ल्यूएचओ के अलर्ट के बाद मिलवाटखोरों से निपटने की तैयारी शुरू कर दी है। अब प्रदेश में मिलावटखोरों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। अभी तक उन्हें 3 साल की सजा होती थी, अब सरकार ने मिलावटखोरी के लिए उम्रकैद की सजा कर दी है। इसे आज कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है।
कैबिनेट की बैठक के बाद मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अभी स्वास्थ्य संगठन ने स्पष्ट कहा है कि कोविड-19 की जो वैक्सीन आ रही है उसमें भी मिलावट हो सकती है। अभी ग्वालियर में प्लाज्मा में मिलावट के 2-3 तीन केस सामने आए थे। ऐसे में प्रदेश की सरकार लोगों के जान के साथ खिलवाड़ नहीं होने देगी। इसलिए सरकार ने तय किया है कि 3 साल की सजा के प्रावधान को हम आजीवन कारावास में बदलने जा रहे हैं।