बालाघाट। मध्यप्रदेश के जबलपुर संभागायुक्त बी. चन्द्रशेखर बोरकर ने कहा है कि मिलावट से मुक्ति की लिए उपभोक्ता का जागरूक होना जरूरी है। बोरकर ने बालाघाट कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में कल विभागीय योजनाओं के प्रगति की समीक्षा करते हुए जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की व्यवस्था, खरीदी में भुगतान की स्थिति और वारदानों के संबंध में जानकारी ली। बैठक में उन्होंने कहा कि जब तक उपभोक्ता जागरूक नहीं होगा, क्वालिटी नहीं मिल पायेगी।
मिलावट से मुक्ति के लिए उपभोक्ता का जागरूक होना जरूरी है। इस अवसर पर उन्होंने मतदाता सूची अद्यतन करने के निर्देश देते हुए कहा कि लोग नाम जुड़वाने के लिए आवेदन देते हैं किन्तु नाम कटवाने के लिए नहीं देते, इसलिए बी.एल.ओ. को निर्देशित किया जाये कि डोर-टू-डोर जाकर नाम काटने से संबंधित जानकारी एकत्रित कर कार्यवाही करें। जल उपयोगिता समिति से निगरानी कराकर तालाबों से जहां आवश्यक हो पानी छोड़ा जाए।
उन्होंने गौशालाओं के संचालन एवं प्रबंधन, आयुष्मान काड बनाने, खनिज, नगरीय क्षेत्र में स्वच्छता सर्वेक्षण की स्थिति आदि विभागों से संबंधित कार्यों की भी समीक्षा की। इस बैठक में जानकारी दी गई कि मनरेगा के तहत वित्तीय वर्ष 20-21 में जिले में 104.60 लाख मानव दिवस रोजगार उपलब्ध कराया गया है। जिले में 20527 कार्य पूर्ण किये जा चुके हैं और 14077 कार्य प्रगति पर हैं।