उज्जैन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन में घरेलू नौकरानी के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी आबकारी उपनिरीक्षक पंकज जैन को बर्खास्त करने के निर्देश दिए है। कैबिनेट बैठक में मंत्रियों के साथ चर्चा के बाद उन्होंने यह निर्णय लिया और अफसरों को ताकीद किया कि इस मामले में अब कोई विभागीय जांच नहीं की जाएगी। गौरतलब है कि उज्जैन में पदस्थ आबकारी उप निरीक्षक पंकज जैन को सीएसपी नीलगंगा की टीम ने उज्जैन के मधुवन होटल से किशोरी के साथ कल रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। किशोरी उप निरीक्षक के घर साफ-सफाई और अन्य काम करती है।
सत्रह वर्षीय किशोरी ने शिकायत की थी कि पंकज पिछले 11 माह से उसका दैहिक शोषण कर रहा है और उसने अश्लील वीडियो भी मोबाइल से बनाए है। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वह होटलों में ले जाकर उसका दैहिक शोषण करता आ रहा है। शिकायत की जांच के बाद पुलिस टीम गठित की गई थी और पंकज को कल रंगे हाथो पकड़ा गया था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ऐसे दुष्कर्मी को किसी भी हालत में बख्शा नही जा सकता।