ग्वालियर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ट्रेन से सोमवार सुबह ग्वालियर पहुंचे। यहां रेलवे स्टेशन पर उनके समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। महाराष्ट्र में चल रही सरकार बनाने की कोशिशों पर ज्योतिरादित्य ने कहा कि इसमें कोई दोराए नहीं कि जनमत भाजपा और शिवसेना गठबंधन को मिला है। अब वहां बड़ी विचित्र स्थिति बनी हुई है। अयोध्या मामले पर बोले की सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य है। राजनीति अब समाप्त हो गई है और अमन चैन और आपसी सद्भाव कायम है। अब प्रगति और विकास के मुद्दे पर काम होगा। इसी मामले में दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर सिंधिया ने कहा कि किसी के बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देता। मीडिया ने जब उनसे मध्यप्रदेश पीसीसी चीफ बनने पर सवाल किया तो ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले जनसेवा और सेवाभाव के लिए काम करता हूं, किसी पद के लिए नहीं।

ज्योतिरादित्य सिंधिया जब ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे तो उनका स्वागत करने के लिए मध्यप्रदेश के खाद्य मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी पहुंचे थे। मंत्री ने ज्योरादित्य सिंधिया के सामने झुककर दंडवत प्रणाम किया। कुछ ही देर में मंत्री द्वारा सिंधिया के सामने पूरी तरह झुककर प्रणाम करते वीडियो वायरल होने लगा। जब कांग्रेस नेताओं से मंत्री द्वारा किए गए इस प्रणाम को लेकर सवाल हुए तो उन्होंने कहा कि राजस्थान में खम्मा घणी की इसी तरह प्रणाम करने की परंपरा है। प्रद्युम्न सिंह तोमर सिंधिया खेमे के ही माने जाते हैं। और पिछले कुछ दिनों से अपने सफाई अभियान को लेकर चर्चा में बने रहे हैं। कुछ दिनों पहले मंत्री ने नाली में उतरकर उसे साफ किया था और ग्वालियर शहर में वास्तविक सफाई अभियान की शुरुआत की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *