होशंगाबाद। मध्यप्रदेश के होशंगाबाद के ग्वालटोली स्थित सिकलीकर मोहल्ले के पास एक युवक और अज्ञात युवती के झगड़ हो गया। देखते ही देखते झगड़ने में युवक पर अज्ञात युवती ने ताबड़तोड़ पत्थर से बार कर दिया। जिससे युवक घटना स्थल पर ही बेसुध हो गया। युवक का नाम लखन बताया जाता है। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर तत्काल सिटी कोतवाली पुलिस पहुंची और घायल को 108 की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ग्वालटोली मोड़ के पास एक युवक और युवती में हाथापाई हो रही थी। इसी दौरान युवती ने युवक पर एक पत्थर से हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया। घायल अवस्था देख युवती वहां से फरार हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुंची। डायल 100 और 108 एबुलेंस की मदद से पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस ने संभावना जताई है कि यह प्रेम-प्रसंग का मामला हो सकता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।