इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर संभाग के खण्डवा जिले किसानों से संबंधित एक एनजीओ में काम कर रहे इंजीनियर युवक की सिर कटी लाश मथेला रेलवे ट्रैक में पर मिली। मृतक की मां व भाई ने एनजीओ में काम कर रही एक युवती पर हत्या का आरोप लगाया है। मामले में मर्ग कायम कर लाश का पीएम करवाया गया है। मृतक के परिजन ने पुलिस पर भी जांच में लापरवाही का आरोप लगाया है।
जानकारी मुताबिक एलआईजी किशोर नगर निवासी आकाश हल्दवानी (27वर्ष) ने इंदौर के एक निजी कॉलेज से इंजीनियरिंग की। नौकरी की तलाश कर रहे आकाश ने एनजीओ में नौकरी शुरू की। पांच माह पहले आकाश की दोस्ती एक लडकी से हो गई। वह उसी के साथ मूंदी-पुनासा क्षेत्र में काम कर रही थी। मृतक आकाश की मां सीमा हल्दवानी ने लडकी पर आकाश की हत्या का आरोप लगाया है। मां सीमा व बडे भाई अभिषेक ने बताया कि 9 नवम्बर की शाम आकाश के मोबाइल फोन पर लडकी का फोन आया। वह आकाश को मिलने बुला रही थी, लेकिन आकाश ने उसे मना कर दिया।
इसके बाद से आकाश परेशान था। देर शाम को आकाश घर से निकला। रात 10 बजे तक घर नहीं लौटने पर मां ने फोन लगाया, लेकिन व्यस्त आया। इसके बाद रात 10.45 बजे आकाश ने मां को फोन लगाकर कहा कि आधे-एक घंटे में आ रहा हूं। जब वह 11.30 बजे तक नहीं आया तो एक बार फिर उसे मां ने फोन लगाया, लेकिन इस बार फोन बंद था। भाई अभिषेक ने बताया कि रात करीब 12.30 बजे किशोर नगर कॉलोनी में पुलिस पता पूछते हुए आई और बताया कि आकाश का शव प्राप्त हुआ है। आकाश के आइडेंटी कार्ड व मोबाइल से उसकी शिनाख्त की गई।
रविवार दिनभर कार्रवाई नहीं होने पर मृतक की मां सीमा ने एसपी डॉ. शिवदयालसिंह को शिकायत की। मामला सुनने के बाद उन्होंने पीडित परिवार को थाना मोघट भेजा। टीआई मोहनसिंह सिंगोरे ने मृतक की मां, भाई से चर्चा कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।