भोपाल। प्यारे मियां पर पच्चीस साल से 10 करोड़ रुपए से अधिक इनकम टैक्स बकाया है। कई बार उससे वसूली की कोशिश की गई लेकिन उसने टैक्स जमा नहीं किया। अब ताजा घटनाक्रम के बाद इनकम टैक्स की भोपाल यूनिट पुराना केस खोलने की तैयारी में है। साथ ही राज्य सरकार से प्यारे मियां की कमाई और प्रॉपर्टी की तमाम जानकारी मांगी गई है।
हैरानी की बात यह है कि 1994-95 में प्यारे मियां और मुन्ने पेंटर पर छापे की कार्रवाई की गई थी। इसके बाद कई नोटिस भेजे गए। प्यारे मियां पर वार्ड 1(4) में 7 करोड़ रुपए की टैक्स डिमांड पेंडिंग है। इसमें ब्याज और पैनाल्टी मिलाकर राशि 10 करोड़ से भी अधिक है। इनकम टैक्स के सूत्रों के अनुसार तब कार्रवाई अफकार प्रेस और जमीन को हड़पने की शिकायतों के साथ बेनामी कमाई की सूचना पर हुई थी। इसके बाद प्यारे मियां ने इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) ही भरना बंद कर दिया। हाल ही में उन्होंेने दोबारा रिटर्न भरना शुरू किया। प्यारे मियां ने पिछले साल का रिटर्न सुभाग सिटी सेंटर संस्था के नाम से भरा। यह मालवीय नगर में है। इनकम टैक्स इसकी भी पड़ताल करने जा रहा है कि कमाई के अाधार पर ही टैक्स दिया है या नहीं और यह संस्था काम क्या करती है।
पिछले साल 2019-20 के आईटीआर में प्यारे मियां ने 6 लाख 17 हजार 950 रुपए की इनकम दिखाई। इस पर मात्र 34 हजार 934 रुपए ही टैक्स बना। जबकि प्यारे मियां के मछली के बड़े ठेके, शादी हॉल के साथ 46 के करीब प्रॉपर्टी की जानकारी मिली है।