नई दिल्ली !   राजधानी दिल्ली में कल देर रात से हो रही भारी बारिश ने 50 वर्ष का रिकार्ड तोड़ दिया है।
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि फरवरी माह मे 24 घंटे में 50 वर्ष में पहली बार इतनी बारिश हुई है। सुबह दस बजे तक दिल्ली में 50 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। भारी बारिश के कारण सडकों पर पानी भर गया और आई टी ओ, विकास मार्ग, साउथ एक्सटेंशन, आई आई टी ासिंग, मोती बाग, यूसुफ सराय मार्केट तथा मुनीरका मे यातायात बाधित रहा। वर्षा के कारण बदरपुर बार्डर, वजीरपुर औैद्योगिक क्षेत्र, लक्ष्मी नगर, धौला कुआं, जनकपुरी, पटेल नगर और मूलचंद क्षेत्रों मे र्ट्रैफिक जाम हो गया। ट्रैफिक हेल्पलाइन के एक अधिकारी ने बताया, हमें शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से लगातार सड़क जाम होने की सूचना मिल रही है। लक्ष्मी नगर और नजफगढ़ इलाके में सड़कों पर बारिश का पानी जमा हो गया है जबकि महरौली और बदरपुर इलाकों से भी ऐसी ही शिकायतें आ रही हैं।  मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में और बारिश होने की उम्मीद जताई इस दौरान न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस जबकि उच्चतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *