भोपाल ! केंद्र सरकार द्वारा 500-1,000 रुपये के नोट अमान्य किए जाने के बाद बैंकों से एक से ज्यादा बार रकम में बदलाव की कोशिश को रोकने के लिए मध्यप्रदेश राज्य के निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य के बैंकों को अमिट स्याही उपलब्ध कराई जा रही है। जिससे बैंकों द्वारा ग्राहक की उंगली पर अमिट स्याही लगाई जाएगी। राज्य निर्वाचन आयुक्त आऱ परशुराम ने बुधवार को बताया कि विभिन्न व्यावसायिक बैंकों द्वारा मांग के अनुसार अमिट स्याही उपलब्ध कराई गई है। इस अमिट स्याही का मूल्य 120 रुपये प्रति बोतल तय किया गया है। परशुराम के मुताबिक, यह स्याही शहडोल संसदीय क्षेत्र व नेपानगर विधानसभा के उप-चुनाव के मद्देनजर जिला अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, बुरहानपुर एवं कटनी में उपलब्ध नहीं कराई जाएगी, इसके अलावा शेष सभी जिलाधिकारियों एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को बैंकों के मांग के अनुसार अमिट स्याही उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। ज्ञात हो कि आठ नवंबर को 500-1,000 रुपये के नोटों को अमान्य किए जाने के बाद केंद्र सरकार ने 4,500 रुपये की रकम एक बार से ज्यादा बदलने की कोशिश को रोकने के लिए मंगलवार को ग्राहक की उंगली पर स्याही लगाने का ऐलान किया था, यह स्याही ठीक वैसी ही होगी, जो मतदाता की उंगली पर लगाई जाती है।