दतिया । राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी शनिवार को दतिया पधारे। दतिया में माँ पीताम्बरा पीठ पहुंचकर राष्ट्रपति ने विधि विधान से पूजा अर्चना की। राष्ट्रपति दोपहर 2 बजकर 30 मिनिट पर पीताम्बरा मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना करने के पष्चात् लगभग 4 बजकर 30 मिनिट पर मंदिर से रवाना हुए। 
राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के पीताम्बरा माता मंदिर पहुंचने पर राजस्थान की मुख्यमंत्री और पीताम्बरा ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया, प्रदेश की नगरीय प्रशासन एवं प्रभारी मंत्री श्रीमती माया सिंह, जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, सांसद डॉ. भागीरथ प्रसाद, मध्यप्रदेश पाठ्य पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष अवधेश नायक एवं मंदिर के ट्रस्टियों ने राष्ट्रपति का मंदिर परिसर में स्वागत किया। 
राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने मंदिर पहुंचकर भारतीय परिधान में पीताम्बरा माई मंदिर में विधि-विधान से पूजा अर्चना की। पीताम्बरा माई का पूजन पुजारी पंडित ओम नारायण शास्त्री आचार्य, पंडित श्रीराम पण्ड़ा आचार्य, विष्णुकांत मुडि़या, शैलेन्द्र दूर्वार, कृष्णप्रकाश अंगल एवं कमलेश दुबे ने करायाा। इसके पश्चात् अमृतेश्वर महादेव (समाधि) में पुजारी दीपक पुरोहित ने पुष्प अर्पण कराये। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने मंदिर परिसर में वनखण्डेश्वर महादेव पर जलाभिषेक भी किया। जलाभिषेक की कार्यवाही पंडित याज्ञवल्क्य द्विवेदी, डॉ, चंद्रमोहन दीक्षित, डाँ. संजय शर्मा एवं दिनेश पाठक ने कराया। इसके साथ ही पीताम्बरा माई परिसर में अन्य देवी देवताओं के राष्ट्रपति ने दर्शन किए और पूजा अर्चना की। 
पीताम्बरा माई ट्रस्ट की अध्यक्ष और राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया ने राष्ट्रपति का ट्रस्ट की ओर से शॉल, श्रीफल भेंट कर सम्मान किया और माँ पीताम्बरा माई की तस्वीर भेंट की। मंदिर परिसर में विधायक सेवढ़ा प्रदीप अग्रवाल, विधायक भाण्ड़ेर घनश्याम पिरौनिया, पूर्व मंत्री ध्यानेन्द्र सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रजनी पुष्पेन्द्र रावत, नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, संभागीय आयुक्तएसएन रूपला, चंबल संभाग के आईजी उमेश जोगा, डीआईजी अनिल शर्मा, कलेक्टर मदन कुमार, पुलिस अधीक्षक इरशाद वली उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *