ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड देहात थाना क्षेत्र में घर से बाजार में सब्जी खरीदने जाते समय दबंगों की पिटाई से घायल युवक की कल ग्वालियर अस्पताल में दौरान इलाज मौत हो गई। मारपीट की वारदात 9 नवंबर को हुई थी। कल देर शाम को पीएम के बाद युवक का शव घर पहुंचा तो मृतक युवक की पत्नी ने अंतिम संस्कार करने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि पुलिस जब तक आरोपियों को नहीं पकडेगी और परिजन को सुरक्षा नहीं मिलेगी अंत्येष्टि नहीं होगी। मौके पर पहुंचे देहात थाना प्रभारी शैलेंद्र कुशवाह को भी परिजन ने खरी-खोटी सुनाई। मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ ईमानदारी से कार्रवाई नहीं की। काफी समझाइस के बाद आज मृतक का अंतिम संस्कार किया गया है।

भिण्ड देहात थाना क्षेत्र के अशोक नगर अटेर रोड निवासी श्रीभगवान दीखत (45वर्ष) 9 नवंबर को पत्नी रितु दीखत के साथ सब्जी खरीदने जा रहे थे। पत्नी रितु के मुताबिक रास्ते में शाम आरोपी अवधेश शर्मा, शिवदत्त शर्मा, सुंदर शर्मा, डब्बू शर्मा और छिंगे शर्मा ने श्रीभगवान को घेर लिया था। आरोपियों ने श्रीभगवान को सडक पर पटककर सरियों से पिटाई की थी। आरोपी दबंगई के साथ श्रीभगवान को पीट रहे थे। आसपास कोई भी बचाने नहीं आ रहा था। रितु की कनपटी पर आरोपियों ने पिस्टल लगा दी थी। श्रीभगवान के साले ने किसी तरह से कोतवाली टीआई उदयभान यादव को सूचना दी थी। पिटाई के दौरान ही कोतवाली टीआई यादव पहुंचे थे। पुलिस देखकर आरोपी भाग गए थे। पुलिस ने श्रीभगवान को भिण्ड के जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां से प्राइमरी इलाज के बाद ग्वालियर जेएएच के लिए रेफर किया गया था। ग्वालियर में श्रीभगवान कोमा में रहे। इलाज के दौरान कल श्रीभगवान की मौत हो गई।

मृतक की पत्नी रितु दीखत ने बताया कि 8 नवंबर को पति रिश्तेदार महिला को शोषण के केस में बयान कराने गए थे। आरोपियों ने इसी बात की बुराई मानी थी।

मृतक का शव घर पहुंचा तो देहात थाना टीआई शैलेंद्र कुशवाह भी मय बल के पहुंचे। मृतक की पत्नी ने टीआई से कहा कि पति की मौत के आप जिम्मेदार हैं। पिटाई के बाद पति कोमा में थे, लेकिन आपने आरोपियों पर कार्रवाई तक नहीं की। परिजन ने आरोप लगाया मारपीट के बाद आरोपी धमकाकर गए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। पत्नी ने कहा घटना के एक दिन पहले ही पति ने एसपी कार्यालय में आवेदन देकर सुरक्षा मांगी थी, लेकिन सुरक्षा नहीं दी गई। पत्नी अंत्येष्टि नहीं करने की बात पर अडी तो रिश्तेदारों ने उन्हें समझाइश दी।

भिण्ड देहात थाने के टीआई शैलेन्द्र सिंह कुशवाह ने आज यहां बताया कि मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हुई है। इस मामले में हत्या के प्रयास की धारा पहले बढा ली थी। अब आरोपियों पर हत्या की धारा बढाई जाएगी। आरोपी फरार हो गए है पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *