नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में लोकायुक्त पुलिस ने आज एक सरपंच को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड लिया।जबलपुर लोकायुक्त सूत्रों ने बताया कि करेली तहसील के बांसादेही ग्राम पंचायत के सरपंच कमल अग्रवाल के बारे में एक ठेकेदार रामकुमार पटेल ने शिकायत की थी।
फरियादी ने बताया था कि आरोपी सरपंच किसी काम के ऐवज में उससे रिश्वत की मांग कर रहा है।शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आज लोकायुक्त जबलपुर के डीएसपी आरबी शर्मा की टीम ने सुनियोजित तरीके से कार्रवाई करते हुए सरपंच को फरियादी से 10 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए पकड़ लिया।उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।