ग्वालियर। भिण्ड जिले के नयागांव थाना क्षेत्र में स्थित ओझा गांव में रेत खदान पर की गई बडी कार्यवाही के बाद प्रशासन राजनैतिक दबाव के चलते कोई कार्यवाही नहीं कर पाया और मौके से पकडे गए रेत से भरे 17 ट्रक, दो पोकलेन मशीन और एक पण्डुब्बी व भारी मात्रा में जप्त किया गया रेत भी छोड दिया।
सिंध नदी से रेत का अबैध रुप से बडी मात्रा में खनन किया जा रहा था। कलेक्टर मधुकर आग्नेय, पुलिस अधीक्षक विनीत खन्ना, खनिज अधिकारी ललित मोहन के अलावा जिला प्रशासन के एक दर्जन अधिकारियों व एक सैकडा हथियारबंद पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और वहां अबैध तरीके से किया जा रहा रेत खनन पकडा। मौके से 17 ट्रक, दो पोकलेन मशीन व पण्डुब्बी को पकडकर नयागांव थाने में खडे करा दिए थे। आज प्रशासन के अधिकारी दबाव में आ गए और पूरा मामला ही रफादफा करा दिया गया।
भिण्ड विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह के चाचा रामऔतार सिंह कुशवाह जो ट्रक आपरेटर यूनियन के अध्यक्ष भी है ने आज कलेक्टर मधुकर आग्नेय से मुलाकात की और कहा कि ये हमारे ट्रकों को गलत तरीके से पकडा गया है। तत्काल छोडा जाए नहीं प्रशासन के खिलाफ आन्दोलन चलाया जायेगा। स्थिति की नजाकत को समझते हुए कलेक्टर ने सारा मामला रफादफा ही कर दिया।