ग्वालियर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर-पटना एक्सप्रेस रेल दुर्घटना के पीड़ितों की मदद के लिये जल संसाधन एवं जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा को दुर्घटना स्थल कानपुर उत्तरप्रदेश भेजा है। चौहान ने मृतक के परिजनों के लिए दो-दो लाख रूपये राहत देने, गंभीर घायलों को 50-50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता और उनके उपचार की व्यवस्था नि:शुल्क करवाने की घोषणा की है। चौहान ने मुख्यमंत्री निवास में आज अधिकारियों की आपात बैठक बुलाकर रेल दुर्घटना के राहत एवं बचाव के कार्यों में सहयोग की समीक्षा की। मुख्य सचिव बी.पी.सिंह, महानिदेशक पुलिस ऋषि कुमार शुक्ला भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि दुर्घटना के प्रभावितों की मदद और सहायता के भरपूर प्रयास किये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि दुर्घटना के पीड़ितों की मदद के लिए छतरपुर, सागर और दतिया से चिकित्सकों के दल दुर्घटना स्थल के लिए रवाना हो गये हैं। छतरपुर से भी बचाव दल रवाना किया गया है। जल संसाधन मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के साथ दतिया जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में भी सहायता दल भेजे गये हैं।
इस संबंध में आवश्यक सहायता और सूचना के लिए भोपाल में राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम का गठन किया गया है। कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 1079 है। छतरपुर जिले में भी कंट्रोल रूम बनाया गया है। इसका दूरभाष क्रमांक 07682-241500 है।
श्री चौहान ने अपील की है कि दुर्घटना अत्यंत गंभीर है। संकट की इस घड़ी में धैर्य बनाये रखना होगा। राज्य सरकार दुर्घटना पीड़ितों को भरपूर सहायता के लिए प्रयासरत है। घायलों का जिस चिकित्सालय में उपचार हो रहा है, वह पूर्णत: नि:शुल्क होगा। मृतकों को सम्मानजनक ढ़ंग से उनके घर पहुँचाने के प्रबंध किये जा रहे हैं।
बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह के.के.सिंह, महानिदेशक होमगार्ड वी.के.सिंह, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव अशोक बर्णवाल, एस.के.मिश्रा, अपर पुलिस महानिदेशक गुप्तवार्ता राजीव टंडन, मौजूद थे।
इंदौर-पटना एक्सप्रेस की घटना के लिये छतरपुर जिला कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया। जिसका नं. 07682-241500 है, जो 24 घंटे चलेगा। छतरपुर जिले से भेजे गये बचाव दल के सदस्यों के नाम एवं दूरभाष क्रमांक इस प्रकार हैं-

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, चन्द्रमोहन ठाकुर, मोबाइल नं. 9754538699
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, छतरपुर नीरज पाण्डेय – मोबाइल नं. 9425117846
एस.डी.एम. बिजावर रविन्द्र चौकसे – मोबाइल नं. 9826163083
तहसीलदार छतरपुर आलोक वर्मा – मोबाइल नं.9425342434
जिला कमान्डेंट होम गार्ड, करन सिंह – मोबाइल नं. 9425473927

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *