ग्वालियर। भारत स्वच्छता मिशन के तहत ग्वालियर को खुले में शौच मुक्त घोषित करने के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत रेल की पटरियों किनारे शौच के लिए बैठनें वाले लोगों को भी नगर निगम द्वारा समझाइश देकर उन्हें खुले में शौच न करने का संदेश दिया जाएगा। इसके लिए रेलवे के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए रेलवे के अधिकारियों के साथ निगम अधिकारियों ने बैठक की तथा विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की साथ ही विभिन्न रेलवे ट्रेक पर जाकर निरीक्षण भी किया।
रेलवे स्टेशन पर स्टेशन प्रबंधक के चेम्बर में आयोजित बैठक में निगम अधिकारियों ने बताया कि झांसी की ओर, दिल्ली की ओर एवं नेरोगेज रेलवे ट्रेक पर खुले में शौच न हो इसके लिए आवश्यक प्रबंध किए जाएं। जिसके लिए बडी संख्या में निगम के कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है जो कि सीटी बजाकर खुले में शौच के लिए बैठने वालों को सचेत करेगें। निगम अधिकारियों ने रेलवे अधिकारियों से कहा कि रेलवे ट्रेक पर कार्य करने वाले रेल कर्मचारी निगम कर्मचारियों का सहयोग करें जिससे इस कार्य को तेजी से सफल बनाया जा सके।
इसके साथ ही इस पर भी चर्चा की गई कि रेलवे के शौचालयों में भी निगम द्वारा सफाई कराई जाएगी। जिससे स्टेशन परिसर में भी स्वच्छता रहे। बैठक में स्टेशन प्रबंधक पीपी चौबे, जीआरपी थाना प्रभारी अग्निहोत्री, क्लस्टर अधिकारी सुरेन्द्र जैन, नोडल अधिकारी प्रदीप वर्मा, एएचओ विजय श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी पवन शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।