ग्वालियर। आगामी 25 दिसम्बर को क्रिसमस तथा जनवरी 2020 को नव वर्ष के आयोजन एवं 6 दिसम्बर को ध्यान में रखते हुए कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था के संबंध में कलेक्टर अनुराग चौधरी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में गुरूवार को आयोजित शांति समिति की बैठक में पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी किशोर कान्याल, अपर कलेक्टर टी एन सिंह सहित शांति समिति के सम्मानीय सदस्यगण उपस्थित थे।
कलेक्टर अनुराग चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने जिले में गत नवम्बर माह में जिले में शांति सदभाव एवं भाईचारा बनाए रखने में दिए गए सहयोग के लिए जिले के नागरिकों एवं समिति के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।

कलेक्टर अनुराग चौधरी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि 6 दिसम्बर को रैली जुलूस एवं आम सभा आदि की अनुमति नहीं दी जायेगी। चौधरी ने कहा कि आयोजित होने वाले भंडारों, समारोह में प्लास्टिक के कप, गिलास आदि का उपयोग न किया जाए। उपयोग करते पाए जाने पर अर्थदण्ड की कार्रवाई कर बाउण्डओवर की कार्रवाई की जायेगी।

कलेक्टर ने क्रिसमस पर्व पर विद्युत आपूर्ति निरंतर जारी रखने के विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के तहत 40 डेसीबल तक की ध्वनि आवृति वाले ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग प्रात: 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक ही किया जा सकेगा। रात्रि 10 बजे से सुबह 8 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। डीजे भी बैन रहेगा।

पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने कहा कि शांति समिति के सदस्यों द्वारा गत माह में आयोजित हुए विभिन्न पर्वों पर प्रशासन एवं पुलिस को जो सहयोग दिया गया, उसके प्रति जिला एवं पुलिस प्रशासन आभारी हैं। उन्होंने कहा कि स्मैक के कारण युवा पीढ़ी गलत दिशा में जा रही है। इसे रोकने में शांति समिति के सदस्यगण अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। जिससे युवा पीढ़ी को सही दिशा मिलेगी एवं अपराध रोकने में भी कमी आयेगी। स्मैक बेचने की सूचना होने पर तत्काल उन्हें सूचित करें, सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा। उन्होंने बताया कि नगर की बेहतर यातायात व्यवस्था हो, इसके लिए मुरार में हॉकर्स जोन बनाया गया तथा इंटक हजीरा मैदान पर हॉकर्स जोन स्थापित किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *