मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर संग अपने रिलेशन को ऑफिशियल कर दिया है. दोनों अभी न्यूयॉर्क में क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में मलाइका ने कहा कि एक रिश्ते में होने से मेरे लिए मां के रूप में कुछ भी नहीं बदला है.
बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में मलाइका ने कहा, “दो लोगों के बीच जो भी व्यवहार होता है वो बहुत ही व्यक्तिगत और पवित्र होता है. दो लोग जिन्होंने अलग होने का फैसला लिया है वो ही हैं जो इसके पीछे के वास्तविक कारणों को जानते हैं. किसी को भी जज करना गलत है. अरबाज और मैं मूव ऑन कर चुके हैं.”
मलाइका ने कहा, “हमें अपने बेटे (अरहान) और उसकी जरूरतों के प्रति संवेदनशील होना होगा. जब हम अलग हुए थे, तो मैं असुरक्षित महसूस कर रही थी. हालांकि, मैं कमजोर इंसान नहीं हूं. मुझे नहीं पता था कि मैं किस दिशा में बढ़ना चाहती थी. मुझे बस यकीन था कि अपने बच्चे को एक स्थिर वातावरण देना है, और आज तक, ये ही मेरी प्राथमिकता है.”
मलाइका ने कहा, “मुझे अपने बेटे को बहुत अधिक क्रेडिट देना होगा. वो मुझे बहुत समझता है और सपोर्ट करता है. मेरे लिए ये जरूरी था. मेरी खुशी उसके लिए और उसकी खुशी मेरे लिए सबसे ज्यादा मायने रखती है. अरहान ने मेरे जीवन को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. वास्तव में मेरी किसी अन्य रिश्ते में होने की कोई योजना नहीं थी, लेकिन चीजें व्यवस्थित रूप से हुईं.”
मलाइका ने कहा, “लोग मेरे बारे में क्या कहते हैं मैं इस पर ध्यान नहीं देती. मुझे सिर्फ इस चीज की परवाह है कि मेरा बेटा, मेरी फैमिली, मेरा पार्टनर और मेरे दोस्त क्या सोचते हैं. मैं पहले काम कर रही थी और अपने बेटे का भी पूरा ध्यान रख रही थी और अभी भी वैसा ही है. एक रिश्ते में होने से मेरे लिए मां के रूप में कुछ भी नहीं बदला है. मां होने की जिम्मेदारी नहीं बदल जाती है. मैं अब भी हर मां की तरह अपने बेटे का ध्यान रख रही हूं. मैं तब किसी मां से कम कैसे हूं? वास्तव में, एक सिंगल पैरेंट के रूप में, आप ये सुनिश्चित करते हैं कि बच्चे को उसके जीवन में कोई कमी महसूस न हो. बाकी के लिए, समय सबसे अच्छा मरहम लगाने वाला है.”