सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में विभिन्न थानों अंतर्गत हुई तीन से अधिक लूट की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट का काफी माल बरामद कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ए. के. पाण्डे ने कल शाम बताया कि 5 अगस्त 2016 की रात लखनादौन थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे 26 नरसिंहपुर रोड से अज्ञात बदमाश ट्रक चालक से मारपीट कर ट्रक से 35 बोरी चावल और 40 हजार नगद लूट कर फरार हो गए थे।
इसी तरह दूसरी वारदात नेशनल हाइवे 07 जबलपुर रोड पर ग्राम सनाई डोंगरी में लुटेरों ने एक ट्रक से दो बैटरी भी लूट ली गई। आरोपियों ने तीसरी वारदात 14 अगस्त की रात नेशनल हाइवे 07 नागपुर रोड पर बंडोल थाने अंतर्गत एक ट्रक चालक के साथ मारपीट कर लुटेरों ने कट्टे की नोक पर 90 हजार नगद और ट्रक के टायर समेत टूल बाॅक्स एवं अन्य सामान लूट कर फरार हो गए थे।
पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सिवनी और नरसिंहपुर जिले की पुलिस ने हाइवे पर जाल बिछाकर तीनों ही वारदात में शामिल आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों के पास से पुलिस ने लूटा गया सामान सहित नगद रुपये बरामद किये है तथा लुटेरो के पास से बारदात में इस्तेमाल किये हथियार में एक तलवार और एक कट्टा भी बरामद किया है।
साथ ही एक ट्रेक्टर ट्राली भी इन आरोपियों के पास से बरामद की है। इस ट्रेक्टर का इस्तेमाल आरोपी ट्रकों से लूटे गये सामान के परिवहन में करते थे पांडे ने बताया कि पुलिस गिरफ्त में आये आठ आरोपियों में से तीन आरोपी सिवनी के लखनादौन शहर के और पांच आरोपी नरसिंहपुर जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।