नई दिल्ली। कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाने के लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार लगातार प्रयासरत है। लेकिन इस दौरान लॉकडाउन नहीं मानने वाले लोगों को लेकर अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सख्ती दिखाने के संकेत दिए हैं। केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि दिल्ली में अब तक कोरोना के 30 मामले सामने आए हैं। इनमें से 23 लोग वे थे जो विदेश से लौटे थे, इन्हीं के संपर्क में आने के कारण अन्य 7 और लोग संक्रमित हो गए। उन्होंने कहा कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है लेकिन समय रहते सावधानी नहीं बरती गई तो ये भयानक हो सकता है। इसलिए यदि लोगों ने लॉकडाउन का पालन नहीं किया तो सख्त कार्रवाई के लिए तैयार रहें। दूसरों को बचाने के लिए ऐसा करना जरूरी होगा।   अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘दूसरे देशों से पता चलता है कि अगर अभी सख्ती नहीं की तो स्थिति और बेकाबू हो सकती है। सभी को लॉकडाउन का पालन करना ही होगा। इटली में आज से एक महीना पहले 23 फरवरी को केवल 100 केस थे। आज एक महीने में इटली में 40 हजार से ज्यादा केस सामने आ गए हैं और 5 हजार से ज्यादा लोगों की एक महीने में मौत हो चुकी है। अमेरिका में भी 29 फरवरी को केवल 68 केस थे और एक आदमी की मौत हुई थी, लेकिन आज अमेरिका में 35 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं और 418 लोगों की मौत हो चुकी है। केजरीवाल ने कहा कि कोई ये नहीं सोचे कि इससे वायरस से हम बच जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *