इंदौर। कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है। प्रधानमंत्री की अपील का उल्लंघन करने वाले लोगों को रोकने के लिए पुलिस को बंदोबस्त में लगाया गया है। ऐसी ही ड्यूटी से गायब रहने वाले 6 पुलिस कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। सस्पेंड किए गए पुलिस कर्मचारियों में एक उपनिरीक्षक, 2 सहायक उपनिरीक्षक और 3 आरक्षक शामिल है।

एएसपी राजेश रघुवंशी ने बताया कि सीएसपी की चेकिंग में ये पुलिसकर्मी मुस्तैद नहीं मिले थे, इसलिए यह कार्रवाई की है। वहीं, निलंबित पुलिसकर्मियों का कहना है कि इस महामारी में भी हम 11-11 घंटे ड्यूटी कर रहे हैं। ऐसी कार्रवाई से हमारा मनोबल टूटेगा। निलंबित होने वालों में लसूढिया थाने के एसआई जगदीश डाबर, एएसआई सत्यनारायण दुबे, एएसआई राकेश चौहान और बीट 78 के कांस्टेबल प्रमोद त्रिपाठी, कांस्टेबल नितेष राय और कांस्टेबल सुनील पटेल हैं। इसके अलावा विजय नगर थाने के एसआई एनएस यादव को भी वायरलेस पर निलंबित किया था। वह प्रभात गश्त पर सुबह साढे दस बजे से गए थे, लेकिन शाम तक बिना कोई खबर के नहीं लौटे। बाद में उन्हें राहत दे दी।

स्कीम 78 की बीट के कांस्टेबल नितेष राय को एएसपी ने कोई पॉइंट दिया था जिस पर वे मौके पर एक घंटे तक नहीं पहुंचे, इसलिए कार्रवाई की। कांस्टेबल सुनील पटेल बीट की गाडी लेकर गायब हो गए थे। इसी तरह प्रमोद की भी ड्यूटी में लापरवाही पाई गई। एएसआई राकेश चौहान का कहना है कि वह सुबह 8 से रात 11 बजे तक की ड्यूटी कर चुके थे। इसके बाद खाना खाने गए थे, तभी अफसरों ने चेकिंग की और उसे लापरवाह मान लिया। डीआईजी रुचि वर्धन मिश्र ने कहा है कि पूरे मामले में अफसरों से जांच करवाई जा रही है। जिस किसी की लापरवाही होगी उन पर एक्शन होगा। लापरवाही नहीं मिलेगी तो बहाली भी हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *