श्योपुर। शहर के कच्ची बस्ती क्षेत्र में एक 23 वर्षीय छात्र ने फांसी पर झूलकर जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात की है। छात्र ने उक्त कदम किन कारणों के चलते उठाया, इसका खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार शहर के केशव नगर क्षेत्रान्तर्गत कच्ची बस्ती में रहने वाला मनोज पुत्र सुगन लाल माहौर 23 साल ग्वालियर में रहकर खेल शिक्षक बनने की तैयारी कर रहा था एवं लॉकडाउन घोषित होने के बाद वह श्योपुर स्थित अपने घर पर आया था।

बताया गया है कि मनोज रोजाना की तरह खाना खाने के बाद घर के एक कमरे में सोया था, जिसने रात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी अलसुबह उसकी भाभी के उठने के बाद लगी। फांसी पर देवर के लटका के देख भाभी के पैरो तले जमीन खिसक गई और वह जोर से चिल्लाने लगी। इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई तथा सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना कर शव को बरामद किया एवं पीएम उपरांत परिजनों के सुपुर्द किया। इस मामले में पुलिस ने फरियादी पवन पुत्र सुगनलाल 35 साल की सूचना पर मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।

छात्र ग्वालियर रहकर खेल शिक्षक बनने की तैयारी करता था एवं वह कुछ दिनों पहले ही श्योपुर आया था। छात्र ने उक्त कदम किन कारणों के चलते उठाया, इसका खुलासा नहीं हो सका है। मर्ग कायम कर लिया है, जांच उपरांत ही इस मामले में कुछ कहां जा सकेगा।
एम.एस. सिकरवार, एएसआई, कोतवाली- श्योपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *