रायपुर। राजधानी में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के कहर को भांपते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ चर्चा करने के बाद लॉकडाउन पुन: लगाने की जवाबदारी कलेक्टर को सौंपी गई है। यह लॉक डाउन  राज्य में केवल वहीं लागू होगा जहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढते जा रही है। इससे पूर्व कलेक्टर ने व्यापारिक संगठनों से लॉक डाउन को लेकर चर्चा की। लॉकडाउन की शुरूआत हरेली पर्व के बाद 21 जुलाई से लागू किया जायेगा जो एक सप्ताह का रहेगा।  लॉक डाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की सेवाएं मेडिकल किराना सब्जी दूध प्रभावित नहीं होगी।

उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह से रायपुर में कारोना संक्रमितों की संख्या में निरंतर इजाफा होते जा रहा है जिसके थाने, शासकीय दफ्तार भी चपेट में आने लगे। सरकार द्वारा अनलॉक किए जाने के बाद अनुमन यह देखने में आया कि आवश्यक कार्य बता कर लोग घरों से बाहर निकल पड़े है, कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जो अहम बातों है मास्क और सोशल डिस्डेंसिंग का पूर्णत: पालन नहीं हो पा रहा है। विशेष कर शहर से लगे गांव और बस्तियों में मास्क और सोशल डिस्डेंसिंग की धज्जियां स्वयं नागरिक उड़ा रहे है। पिछले दो दिनों में एसपी कार्यालय और दो थाने जहां सील हो गए वहीं मंत्रालयीन कर्मी की कोरोना से मौत के बाद कर्मचारियों में एक भय सा वातावरण देखा जा रहा है इसके चलते शासकीय कार्य भी प्रभावित हो रहा है।

राज्य में लॉकडाउन लागू करने से पूर्व राज्य शासन ने छत्तीसगढ़ चेम्बर आॅफ कार्मस के सदस्यों के प्रतिनिधि मंडल की जिला कलेक्टर डॉ आर भारतीदासन के साथ लॉक डाउन पर चर्चा करने को कहा और व्यपारियों की मंशा तथा उनके सुझाव लेने को कहा। कलेक्टर ने लॉक डाउन के संदर्भ में व्यापारी संगठानों से सुझाव भी मांगे साथ ही लॉक डाउन की स्थिति में छूट व सख्ती पर भी चर्चा की। चेंम्बर आॅफ कामर्स के सदस्यों ने अपनी ओर से व्यपारियों को इस बारे में दिए गए निदेर्शों के बारे में बताया और कहा कि चेंम्बर भी लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है और सरकार की गाइड लाईन का पालन करना सभी को अनिवार्य है। कलेक्टर ने कहा कि अधिकांश नागरिक मास्क-सेल्फ-डिस्टेंस संनीटाइजर के उपयोग के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। इसी कारण से कोरोना संक्रमण बढ़ते जा रहा है। लॉक डाउन के दौरान इस पर फिर से सख्ती की जायेगी। छत्तीसगढ़ चेंबर आॅफ कामर्स तथा व्यापारी संगठनों के साथ हुई चर्चा के बाद कलेक्टर डॉ भारतीदासन ने मुख्यमंत्री को बैठक में हुई चर्चा से अवगत कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *