भोपाल। लिफाफा लेते हुए वीडियो जारी होने के बाद परिवहन आयुक्त के पद से हटाए गए एडीजी व्ही. मधुकुमार के खिलाफ लोकायुक्त संगठन में जांच पंजीबद्ध कर ली गई है। वर्दी पहने पुलिसकर्मियों से लिफाफे लेकर अपने ब्रीफकेस में रखते हुए एडीजी का वीडियो एक अंजान मोबाइल नंबर से लोकायुक्त एनके गुप्ता को भी भेजा गया था। इसी वीडियो पर स्वतः संज्ञान लेते हुए लोकायुक्त ने इस संबंध में जांच के निर्देश डीजी लोकायुक्त संगठन को दिए हैं। निर्देश में लिखा है कि उक्त क्लिप सोशल मीडिया के जरिए मिली है, जिसमें एडीजी व्ही. मधुकुमार आईजी उज्जैन के पद पर पदस्थ रहते हुए मासिक रिश्वत लेते नजर आ रहे हैं। लोकायुक्त के निर्देश के बाद एडीजी के खिलाफ जांच रिपोर्ट पंजीबद्ध कर ली गई है।

पर डीजी लोकायुक्त संगठन से लोकायुक्त ने 22 सितंबर 2020 तक जांच रिपोर्ट तलब की है। डीजी लोकायुक्त संजय राणा का कहना है कि इस प्रकरण की जांच एसपी लोकायुक्त, उज्जैन शैलेंद्र सिंह चैहान को सौंपी गई है। सूत्रों का कहना है कि एडीजी व्ही.मधुकुमार लोकायुक्त संगठन में पदस्थ किए गए थे। तब लोकायुक्त ने उनकी पदस्थापना पर आपत्ति ली थी।