शिवपुरी ! मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के भौंती थाने की खोड चौकी पर पदस्थ प्रधान आरक्षक पोपट लाल वास्कले को एक आपराधिक मामले में जमानत के नाम पर पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ग्वालियर ने रंगे हाथों पकड लिया है।
लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने बताया कि रामप्रकाश लोधी ने शिकायत की थी कि भौंती थाने की खोड चौकी पर पदस्थ प्रधान आरक्षक पोपट लाल वास्कले एक आपराधिक मामले में जमानत लेने के नाम पर दस हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था। प्रधान आरक्षक ने पांच हजार रुपए पूर्व में ही ले लिए थे। पांच हजार रुपए आज देना तय हुआ था।
आज शाम लगभग पांच बजे जैसे ही श्री लोधी ने पोपट को पांच हजार रुपए दिए, लोकायुक्त पुलिस की टीम ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया।