भोपाल। मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के 16 जिलों में नेशनल लोक अदालतों में प्रकरणों का निराकरण करते हुए लगभग सात करोड रुपए का राजस्व प्राप्त किया गया है।आधिकारिक जानकारी के अनुसार भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के 16 जिलों में हुई नेशनल लोक अदालत में विद्युत अधिनियम में दर्ज पांच हजार 266 प्रकरणों का निराकरण कर 6 करोड़ 90 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त किया गया।
भोपाल क्षेत्र में दो हजार 942 मामलों का निपटारा कर तीन करोड़ 19 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ है। इसी प्रकार ग्वालियर में दो हजार 324 प्रकरण के निराकरण से तीन करोड़ 71 लाख रूपए का राजस्व मिला है।