इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार रात पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री धर्मेंद्र जायसवाल को तीन लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकडा। उसने महू से जुलानिया के बीच रोड बनाने वाले ठेकेदार से 50 लाख रुपए का भुगतान करने के बदले रिश्वत मांगी थी।
डीएसपी संतोष सिंह भदौरिया ने बताया कि ठेकेदार मेहरुद्दीन खान ने शिकायत की थी कि जायसवाल भुगतान के लिए पांच माह से चक्कर लगवा रहा है। लोकायुक्त पुलिस ने ठेकेदार को तीन लाख रुपए लेकर जायसवाल के ओल्ड पलासिया स्थित सरकारी बंगले पर भेजा। जायसवाल के रिश्वत लेते ही उसे पकड लिया गया। पुलिस को देखते ही वह गस्त खाकर गिर पड़ा।