इंदौर। इंदौर में चोरी व छीना-झपटी के 124 मोबाईल फोन जब्त किए गए हैं। क्राइम ब्रांच ने उस गैंग के 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मोबाईल का लाॅक तोड़ने व आईएमईआई चेंज करने के सम्बंध में दो आरोपीयों से 2 लेपटाप व कई साॅफ्टवेयर टूल भी बरामद हुए हैं।

पुलिस को सूचना मिली कि थाना एम.जी. रोड क्षेत्रांतर्गत चिमनबाग ग्रांउड पर 3 व्यक्ति चोरी के मोबाईलों की खरीद फरोक्त कर रहे है। इस सूचना पर तीन आरोपी दीपक पिता संतोष दागवानी उम्र-24 वर्ष निवासी शिवमंदिर के पास अहीरखेडी थाना-व्दारकापुरी, जिला-इन्दौर, विजय पिता राजाराम भालसे उम्र-21 वर्ष निवासी-अहीरखेडी, शिवशक्ति धाम के पीछे थाना-व्दारकापुरी, जिला इन्दौर, विनोद पिता संजीव मंसारे उम्र 24 साल निवासी सुदामा नगर झोपडपट्टी 32-बी थाना-व्दारकापुरी, जिला-इन्दौर को पकड़ा।

जिनके पास से बरामद मोबाईल हैंडसेट के संबध मे कोई संतोषप्रद जवाब नहीं मिला ना ही उनके बिल तथा अन्य दस्तावेज मिले। वैध स्वामित्व के दस्वतावेज प्रस्तुत नही करने पर चोरी व अन्य अपराधों के संदेह मे विभिन्न कंपनियों के कुल 55 नग मोबाईल हैंडसेट जप्त किए गए। उक्त बदमाशों से पूछताछ करने पर अपराध में शामिल चोरी के मोबाईल खरीदने व साफ्टवेयर लाॅक तोड़ने व आईएमईआई नंबर बदलने की घटनाओं का खुलासा किया गया।

इन तीनों बदमाशो व्दारा जो मोबाईल चोरी किए जाते थे वह इकबाल हुसैन पिता अब्दुल हुसैन उम्र 33 साल निवासी 470 एम.जी.रोड थाने के पीछे जिला-इन्दौर को विक्रय करने हेतु देते थे। इकबाल हुसैन उक्त चोरी के मोबाईल नावेल्टी मार्केट के दुकानदार मोहित उर्फ टिंकु पिता राजेन्द्र जाधानी उम्र 27 साल निवासी 149 क्रांति कपलानी नगर अन्नपुर्णा रोड थाना-अन्नपुर्णा, जिला-इन्दौर व विक्की उर्फ चुस्सु पिता जगदीश वाधवानी निवासी 70-71 धरमश्री अपार्टमेंट काटजू कालोनी थाना-जूनी इन्दौर, जिला-इन्दौर को बेचता था, तथा अन्य आरोपी शुभम पिता हिम्मत सोलंकी उम्र-23 साल निवासी 60 फिट रोड सियाराम बापु मंदिर के पास एरोड्रम, इन्दौर एवं रमन पिता कुशल सिंह परमार उम्र-34 साल निवासी-एफ 185 छोटी खजरानी एल.आई.जी. चौराहा थाना-एम.आई.जी. जिला-इन्दौर जिनकी भी जेल रोड पर साफ्टवेयर की दुकानें है यह लोग उन मोबाईल हैण्डसेट का पेटर्न लाॅक तोडकर उनके आईएमईआई नंबर व साफ्टवेयर में छेडछाड कर बेच देते थे। उक्त सभी आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है।

सभी 08 आरेापियों को गिरफ्तार कर उन सभी के कब्जे से विभिन्न कंपनीयों के कुल-124 मोबाईल, दो लेपटॉप SONY VAIO, LENOVO कम्पनी के, डोंगल, मिरेकल बॉक्स-02 नग, एविएटर टूल-01 नग, AE टूल-01 नग मय कनेक्टर के, UFS3 टूल-02 नगर्, Z3X टूल-03 नग SE टूल बॉक्स-01, वॉलकेनो बॉक्स-02 मय जैक व केबल आदि सामान को जप्त किया गया।

आरोपीगणों से पूछताछ करने पर उनके व्दारा बताया गया कि वह लोग विगत 4-5 वर्षों से इस प्रकार के काम कर रहे है उनके व्दारा जप्तशुदा मोबाइल कहां से चुराए हैं? , कब चुराए है? और कितने चुराए है ? इस संबध मे जानकारी ज्ञात की जा रही है। यह लोग चोरी के टोली के समूह के रूप मे इन्दौर शहर मे अपराध घटित करते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *